Tutorials

60 + Amazing Facts on Hindi About World

60 + Amazing Facts on Hindi About World Meaning. Most Interesting World Fact in hindi Meaning You’ll Ever Hear

यह दुनिया कितनी रहस्यमय है, fact on hindi इस बात को हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि वो अपने जीवनकाल में सभी तरह की अलग-अलग चीजों के बारे में जान ले और उन्हें अपनी आंखों से देखकर विश्वास कर ले। fact meaning in hindi लेकिन अफसोस कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी इंसान अपने जीवन में पूरी दुनिया तो देख ही नहीं सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस रहस्यमय दुनिया से जुड़े कई रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

दिमाग हिलाने वाले 101 रोचक तथ्य Interesting Facts

1. फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.

2. वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है.

3.  नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.

4. धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.

5. रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.

6. 1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई.

Amazing fact on hindi – मजेदार रोचक तथ्य

1.इंसान के शरीर पर मौजूद बेक्टीरिया की संख्या पृथ्वी पर मौजूद जीव जन्तुओ की संख्या से कहीं ज्यादा अधिक है।

2.किसी बच्चे के जन्म लेने के 10 मिनट बाद उसमे इतने दिमाग का विकास हो जाता है की वो ये समझ जाता है की आवाज किस तरफ से आ रही है।

3.किन्नरों की शव यात्रा रात में ही निकाली जाती है। शव यात्रा को उठाने से पहले जुत्तो चप्पलो से पिता जाता है
और किन्नर के मरने के बाद पूरा किन्नर समुदाय एक सप्ताह तक भूखा रहता।

4.अगर आप च्युंगम खाते वक्त प्याज काटेगें तो आपकी आँखों से आंसू नही आयेंगे।

fact meaning in hindi

5.यदि धरती पर मौजूद सभी जीवों की दौड़ करवाई जाए तो इंसान सबसे लम्बे समय तक भागेंगे।

Must Read :How To a Make a Resume – A Step-by-Step Guide

Interesting Fact on hindi

1.दुनिया में सबसे अधिक गाय भारत में पायी जाती है। भारत में गायो की संख्या 28 करोड़ के पार है।

2.सिर्फ मादा मच्छर ही खून चुस्ती है। नर मच्छर सिर्फ मीठे तरल पदार्थ ही पीते है. और जो मादा मच्छर होती है वो अपने वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी सकती है।

3.विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की है। इसे स्टेचू ऑफ़ यूनिटी कहा जाता है।
इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है। जो भारत के गुजराज राज्य में स्थित है।

4.आपको एल पी जी गैस कनेक्शन के साथ आपको 50 लाख रूपए तक बीमा अपने आप मिलती है।
यदि आपके गैस सिलिंडर में कोई हादसा होता है तो आपको 50 लाख तक का मुआवजा मिल सकता है।

5.बिच्छु 6 दिनों तक अपनी साँस रोककर जिन्दा रह सकता है।

facts on hindi

Also Read : Funny And Shocking Photoshop Mistakes That Should Never Have Been Posted Online

6. मेढक जब किसी कीड़े को निगलता है तो उसकी आंखें बंद हो जाती हैं। ऋग्वेद में मंडूक को मांगलिक तथा शुभ माना गया है। मेंढक की ध्वनि वर्षासूचक मांगलिक ध्वनि के रूप में हमेशा से मान्य रही है।

facts on hindi

Facts Hindi Meaning

1.सबसे पहला कैमरा वर्ष 1894 में बना था। इससे फोटो खिंचवाने के लिए उसके सामने 8 घंटों तक बेठना पड़ता था।

2.शहद एक ऐसा पदार्थ है जिसमे वो सारे तत्व होते है जो हमारे शरीर के लिए जरुरी होते है।

3.जो लोग बहुत ज्यादा सोचते है उन्हे समय पर नींद नहीं आती है। अक्सर ऐसे लोग ही अनिद्रा के शिकार होते है।

4.10 में से 9 लोग अपने टूथब्रश पर पेस्ट लगाने के बाद उसे गीला करते है।

5.छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धडकता है।

6.चाणक्य नीति इतनी जबरदस्त है की आज भी दुनिया और भारत के नेता विदेशी संबंधो को अच्छा बनाने के लिए इसका उपयोग करते है।

7.सत्ती प्रथा को ख़त्म करने वाले राजा राम मोहन राय की सगी भाभी को उनकी भाई की मौत के बाद सती प्रथा का हवाला देकर जिन्दा जला दिया गया था।

8.किसी के ना बोलने पर भी खुद का नाम सुनाई देना एक स्वस्थ दिमाग की निशानी है।

9.चीन में अमीर लोग अपने बदले दूसरों को जेल भेज सकते है।

10.अगर आपका फोन हैंग हो गया है तो इसे चार्जिंग पर लगा दे इससे आपका फोन जल्दी चालु हो जायेगा।

11.एक मधुमक्खी उड़ते समय एक सेकंड में 200 से भी ज्यादा बार अपने पंख फडफडाती है।

12.आप जैसे दिखने वाले इस दुनिया में कम से कम 6 लोग होते है, पर उनसे मिलने का चांस केवल 9 % होता है।

13.डाल्फिन जब सोती है तो केवल उसका आधा दिमाग ही सोता है, और वह एक आँख खोल के सोती है।

14.समुद्रों में इतना सोना है की यदि वह सारा निकाल लिया जाए और दुनिया भर के लोगों में बाँट दिया जाए तो प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में लगभग 1 किलो सोना आएगा।

Best Amazing Facts hindi meaning

1.बहुत से रोग भोजन के बाद पानी पिने से होते है इसलिए भोजन के 1 घंटे बाद पानी पीना चाहिए।

2.खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुःख का पहला आंसू बायीं आँख से निकलता है।

3.रक्तदान करने से किसी की जान तो बचाई ही जाती है, और इससे रक्त देने वाले को कैंसर होने और दिल की बीमारियां होने का खतरा भी कम हो जाता है।

4.जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो उस समय माँ को होने वाला दर्द एक साथ 20 हड्डियां टूटने के बराबर है।

5.मनुष्य के मस्तिष्क में 100 अरब सूचनाएं संचित करने की क्षमता होती है।

6.चीन में अमीर लोग अपने बदले दूसरों को जेल भेज सकते है।

7.अगर आपका फोन हैंग हो गया है तो इसे चार्जिंग पर लगा दे इससे आपका फोन जल्दी चालु हो जायेगा।

8.एक मधुमक्खी उड़ते समय एक सेकंड में 200 से भी ज्यादा बार अपने पंख फडफडाती है।

9.हमारा दिमाग शरीर का सबसे ज्यादा चर्बी वाला अंग होता है, इसमें 60 % हिस्से में चर्बी होती है।

10. सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.

Fact Meaning in hindi

11.डाल्फिन जब सोती है तो केवल उसका आधा दिमाग ही सोता है, और वह एक आँख खोल के सोती है।

12. सपने में आने वाले हर एक face को हमने एक बार जरूर देखा होता है.

13. औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दे दिए जाते हैं.

14. आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.

15. तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.

16. मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.

17. एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.

18. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.

19. पुरूषों की shirts के बटन right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.

20. चमगादड़ गुफा से निकलते समय हमेशा बाएँ हाथ मुड़ते हैं.

21. लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.

With around 200 countries and more than 7.8 billion people (plus plants, animals, and other organisms), facts on hindi the world is full of interesting, fun, facts on hindi and fascinating facts. In the land of the Kiwis, for instance, you’ll find the highest concentration of pet owners on the planet. facts hindi meaning And over in Nicaragua, you’ll find one of the only two flags in the world to feature the color purple. fact meaning in hindi Hungry for more facts about the world and its ever-growing population? Read on to learn some interesting trivia about the Earth’s past, present, and future.

Related Posts

Maha Shivratri 2024

Maha Shivratri 2024: Significance of Maha Shivratri rituals, Fasting, Pooja

Maha Shivratri 2024: Significance of Maha Shivratri rituals, Fasting, Pooja happens on the fourteenth day after the full moon in the month of Falgun. It’s a big day…

Valentine Day 2024: A Guide for Couples and the Young Generation

Valentine Day 2024, a celebration of love and affection, has a rich history that dates back to ancient times. Though it’s often associated with romantic love, the essence…

How to Find the Best Travel Deals Online : A Comprehensive Guide

Introduction: Imagine the bustling streets of Paris, the serene beaches of Bali, or the majestic mountains of Nepal. For youngsters and adults alike, the dream of exploring these…

How to Prepare for a Job Interview

The Ultimate Guide to Preparing for a Job Interview: A Step-by-Step Approach

Securing a job interview is a significant milestone in your career journey. However, acing the interview requires meticulous preparation. This comprehensive guide outlines the essential steps you need…

Best Pose For Couple Photography

The Art of Couple Photography : Best Pose For Couple Photography

Once upon a summer’s day, in a quaint little park, a young couple sat entwined under the golden sun. They laughed, they whispered, and in that moment, their…

The Ram Mandir Ayodhya

The Ram Mandir: A Monument of Faith and Unity

Ayodhya Ram Mandir, constructed in Ayodhya India. Holds religious significance at the site of Ram Janmabhoomi, which is the birthplace of the Hindu deity Rama. Following a 2019…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *