hindi suvichar zindagi quotes suvichar hindi mein
Hindi Suvichar: A Wonderful Collection Best Suvichar Quotes. Indian Quotes, Anmol Vachan Suvichar, and Inspirational and Motivational Life Quotes in Hindi. Additionally, Find Here the Best Suvichar Thoughts WhatsApp Images. पढ़िए यहाँ पर जीवन बदल देने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में।
सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको
कमजोर नही बल्कि मज़बूत
बनाने आती हैं…
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ
भगवान पर निर्भर करता है
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता है…
अकेले हो तो…
विचारों पर काबू रखो
और
सबके साथ हो…
तो जुबान पर काबू रखो…
आज का सुविचार
रिश्तों की सिलाई अगर
भावनाओं से हुई है
तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है
Zindagi Quotes in Hindi
दिन की शुरुआत यदि एक अच्छे से सुविचार से की जाए तो इससे पूरा दिन ही खुशनुमा हो जाता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप अपने दिन की शुरुआत प्रेरणादायक सुविचार से करेंगे तो अवश्य ही आप पूरे दिन भी उसी प्रेरणा के अनुसार काम करेंगे। यह आपके दिन को तो अच्छा बनाएगा ही बनाएगा, साथ के साथ इससे आपको अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
इसलिए आज हम आपके लिए मुख्य रूप से 100 ऐसे दैनिक सुविचार लेकर आये हैं जो आपके दिल को खुश कर देंगे। आप इन सभी सुविचार (Suvichar Hindi Status) को ध्यान से पढियें और इन्हें अपने जीवन में आत्मसात भी करें। suvichar hindi mein आइए पढ़ते हैं ऐसे ही प्रेरणादायक कुछ सुविचार जो आपके दिल को खुश कर देंगे।
Top 100 Best Suvichar In Hindi | प्रेरणादायक छोटे सुविचार
- छोटे फैसलों से ही बड़ी सफलता मिलती है।
- ईश्वर के समक्ष केवल प्रार्थना ही ना करे बल्कि ध्यान भी लगाए। प्रार्थना में हम ईश्वर से बात करते हैं जबकि ध्यान में ईश्वर हमसे बात करते हैं।
- कभी भी किसी को भला बुरा कहने से पहले यह अवश्य सोच ले कि यदि वही शब्द कोई आपसे कहे तो आपको कैसा प्रतीत होगा।
- किसी से भी झूठ बोले लेकिन स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले।
- उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं।
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणा दायक छोटे सुविचार – Best Suvichar in Hindi
- यह मत भूलें कि जो शरीर व मस्तिष्क ईश्वर ने विश्व के सबसे सफल व्यक्ति को दिया है, वही आपको भी दिया है। बस आपको उसका उपयोग कैसे करना है, यह आप तय करेंगे।
- अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता।
- समय का उत्तम उपयोग करना सीखें क्योंकि विश्व के ज्यादातर सफल मनुष्यों ने इसी का प्रयोग किया है।
- दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है जिन्हें खुद पर भरोसा होता है।
- डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
छोटे सुविचार – Chhote suvichar in Hindi
- न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में।
- गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती… - परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा
आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं..।
- जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो जॉब करते हैं और जिन्हें अपने आप पे भरोसा होता है वह बिज़नेस करते हैं।
- इससे फर्क नही पड़ता कि आप धीरे चल रहे है या तेज, फर्क उससे पड़ता हैं कि आप चल भी रहे है या नही।
- सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
- दूसरो के लिए तो काम हर कोई कर लेता हैं, जो कर दे खुद का काम खड़ा, ऐसा कोई-कोई ही कर पाता हैं।
अच्छे सुविचार हिन्दी मे – Hindi Suvichar on Life
- नौकरी पाने की चाह तो हर किसी में हैं, कोई ऐसा हो जो नौकरी देने वाला भी बने।
- हैं मुझमे भी हिम्मत, कुछ कर जाने की…. अब तू बस देख मुझे, ये उड़ान कहाँ थम पाती है।
- सपने जो देखे मैंने अब वो पूरा कर जाउंगी, जो चाह रही मन में हमेशा, अब उसे कर के दिखाउंगी।
- जीवन में ज्यादा रिश्ते
ज़रूरी नही हैं,
पर जो रिश्ते हों
उनमें जीवन होना
ज़रूरी है। - कुछ पाना होगा तो कुछ खोना भी होगा, लेकिन जो लगातार बढ़ता ही चले, अंत में सपना साकार उसी का होगा।
- आपका भविष्य वर्तमान पर किए गए कार्यों पर निर्भर होगा। वर्तमान जितना उत्तम भविष्य उतना ही उज्जवल।
सुविचार स्टेटस – Best Hindi Suvichar Status for whatsapp
- हर दिन किये गए छोटे-छोटे प्रयास आगे के भविष्य की नींव रखेंगे।
- यदि आप कुछ पाना चाहते हैं, तो उठो और उसके लिए काम करो।
- किसी चीज़ के लिए आप जितनी मेहनत करेंगे, परिणाम उतना ही सुंदर होगा।
- सफलता अभी ना सही लेकिन एक दिन जरुर मिलेगी।
हिंदी में सुविचार – Suvichar Hindi Me
- एक बड़ी चीज़ को पाने के लिए छोटी-छोटी चीजों से शुरुआत करना ही सफलता का पहला मंत्र है।
- शुरुआत उससे करे जो पहले जरुरी हो, फिर उससे जो आप आसानी से कर सके और फिर देखे उसका सफल परिणाम।
- जिसे करने में आपको आनंद आये, उसमे सफलता ना मिले ऐसा हो नही सकता।
- किसी चीज़ को करने के बारे में सोचते रहने से अच्छा हैं उस चीज़ को सफल बनाने में लग जाना।
- हमेशा इंतेज़ार ही मत करते रहिए क्योंकि सफलता इंतेज़ार करने वालो की झोली में नही बल्कि काम करने वालो की झोली में आकर गिरती है।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में – Best Suvichar in Hindi
- सफलता की राह में बहुत गलतियाँ तो होगी लेकिन गलतियों को देखकर रुक जाना अलग बात हैं और उनसे सीखकर निरंतर आगे बढ़ते रहना एक अलग बात।
- सफलता की पूरी सीढ़ियों पर ही ध्यान ना बनाए रखे बल्कि एक-एक करके उसकी सीढ़ियाँ चढ़ते जाए, एक दिन आप शिखर पर होंगे।
- किसी चीज़ को पाने का जुनून एक आग की तरह है। उसे अपने अंदर बनाए रखें।
- व्यक्ति की पहचान केवल उसकी सफलता से नहीं बल्कि उसके गुणों से है।
- परम आनंद केवल अपने कार्य की पूर्ति से ही प्राप्त होता है और जिस दिन वह होगा उस दिन आप उसे व्यक्त भी नहीं कर पाएंगे।
दैनिक सुविचार इन हिंदी – Today Suvichar
- दूसरो को जो लगे कि यह काम आप कर ही नहीं सकते, उन्हें भी पूरा कर देने का साहस ही जुनून दिखाता है।
- इस दुनिया मे नमुमकिन कुछ भी नही, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा।
- दूसरों की गलतियों से भी सीखने का प्रयास करें क्योंकि सभी गलतियां खुद करके सीखने का समय नहीं।
- जो चीज़ आसानी से ही मिल जाए उसमे इतना आनंद कहा, zindagi quotes in hindi आनंद तो उसमे है जिसमे मेहनत लगे।
- हमारा डर किसी चीज़ की असफलता से नही बल्कि उसको ना कर पाने की हिम्मत से होना चाहिए।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी – Inspirational Suvichar in Hindi
- अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो उससे भागने की बजाए उसे ठीक करे, तभी आगे बढ़ पाएंगे।
- हर चीज़ की सफलता में असफल प्रयासों की सीख भी जुड़ी होती है।
- अपनी नाकामयाबी पर शर्मिंदा होने की बजाए, उनसे सीखे, उन्हें फिर से करने का प्रयास करें और बार-बार तब तक करे जब तक सफल ना हो जाए।
- यदि किसी चीज़ को करने का निर्णय ले चुके हों तो उससे कभी पीछे ना हटे।
- सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते समय यह भी मायने रखता है कि आपके जूते कितने मजबूत है।
- यदि आपका लक्ष्य सही हैं तो असफलतायें आपको रोकने की बजाए आपको आगे बढ़ने का साहस देंगी।
- जीतने से साहस का निर्माण नहीं होता बल्कि यह आपकी मेहनत और जुनून से बनता है।
- जब आप पूरी लग्न से आगे बढ़ते हुए हार मानने से मना कर दे, बस उसी का नाम साहस है।
- किसी काम को करने या उसे पाने की कोई उम्र नही होती। यह आप कभी भी कर सकते है।
- 55. कड़ी मेहनत को केवल कड़ी मेहनत से ही हराया जा सकता है।
प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी – Inspirational Status in Hindi
- मन में आशा को बनाए रखने के लिए लक्ष्य का हमारी आँखों के सामने होना आवश्यक है।
- अच्छी चीजों के अपने आप होने का इंतेज़ार ना करे बल्कि उन्हें दूसरों के लिए करना का प्रयास करे और फिर देखे एक सकारात्मक बदलाव।
- सफलता और असफलता के रास्ते एक ही हैं बस लक्ष्य दोनों का अलग। अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किसे चुनते है।
- एक बार सफलता मिलने पर रुक जाना ही आलस है और उससे भी आगे बढ़कर काम करते रहना ही व्यक्ति की असली पहचान है।
- आगे बढ़ते समय पीछे मुड़कर देखते रहने से आप ही धीरे चल पाएंगे और suvichar hindi status इससे ना ही आगे के गड्डे दिख पाएंगे।
आज का सुविचार – Life Suvichar
- मौके अपने आप नहीं बनते बल्कि उन्हें बनाया जाता है।
- कभी भी असफलता के डर से अपने मार्ग को ना छोड़े क्योंकि यही सबसे बड़ी असफलता होगी।
- पैसो के पीछे नही बल्कि अपने पैशन के पीछे भागे और फिर देखे परिणाम।
- चाहे असफलताओं ने आपको चारो और से घेर रखा हो लेकिन फिर भी आप सफलता की किरण को देख पाएंगे।
- किसी बड़ी चीज़ को पाने के लिए असाधारण काम ही करने पड़ते है।
स्टूडेंड्स के लिए सुविचार – Hindi Suvichar for students
- हर दिन एक ऐसा काम करे जिसको करने से आपको डर लगता हो।
- अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर ही असली चीज़े हो पाती है।
- हारने के डर को कभी भी जीतने के उत्साह पर हावी ना होने दे।
- यदि आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि सफलता अब दूर नहीं है। suvichar hindi status यदि आप सच में कुछ करना चाहते हैं तो आप कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेंगे।
नवीनतम सुविचार – Latest Suvichar in Hindi
- आप जो कर रहे हैं उसमें अगर खुशी मिलती है तो एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी।
- सफलता वह हैं जो दूसरो को भी प्रेरणा दे।
- कुछ लोग सफल होने के सपने देखते है जबकि कुछ सुबह उठकर उसे पूरा करने में लग जाते है।
- आप क्या पाते हैं यह इस पर निर्भर करता है कि आप उसके लिए क्या करते है।
- हिंदी डिक्शनरी में भी काम सफलता से पहले आता है।
अनमोल सुविचार – Anmol Suvichar
- आज का दिन सर्वश्रेष्ठ है। इसलिये उठो और काम पर लग जाओ।
- समय की कमी किसी के पास नही होती है, बस उसे सही से प्रबंधित किया जाना आना चाहिए।
- आप आज जो कर रहे हैं, उसी पर ही आपका भविष्य निर्धारित होगा। zindagi quotes in hindi इसलिए जो भी करें उत्तम तरीके से करें।
- आपको आगे बढ़ते रहने के लिए निरंतर प्रयास करते ही रहना होगा फिर चाहे मार्ग में कितनी ही अड़चने क्यों ना आ जाए। suvichar hindi mein
- बढ़ते वही हैं, जो बदलते हैं।
Aaj ka Suvichar in Hindi – Aaj Ka Suvichar Hindi Mein
- मनुष्य योनि में जन्म लिया है तो सुख दुःख तो झेलना ही पड़ता है. Suvichar hindi status लेकिन जो दुखों को भी सुखों में बदल दे, उसे ही उत्तम मनुष्य कहा जा सकता है।
- दुःख में दुखी होना आम बात है और यह दुःख जीवनभर समाप्त नही होने वाले हैं। zindagi quotes in hindi इसलिए कैसे इन दुखों को इतना ना बड़ा बनाते हुए बड़ा काम किया जाए, zindagi quotes in hindi यह आप पर निर्भर करता है।
- हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है। suvichar hindi mein
- आपके साथ कौन है और कौन नही, इस पर ध्यान देने की बजाए. आप यह देखे कि आप क्या कर रहे है और क्या नही। आपकी सफलता मिलने पर सब आपके साथ आ जाएंगे।
- जो भी काम करें, पूरी लग्न व परिश्रम के साथ करें। zindagi quotes in hindi ऐसे में उस कार्य के पूर्ण होने की संभावना 10 गुणा तक बढ़ जाती है।
- सौ झूठ बोलने से बेहतर है एक बारी में ही सच बोल दिया जाए। suvichar hindi status ऐसा इसलिए क्योंकि आगे चलकर यह लोगों के समक्ष आ ही जाएगा। suvichar hindi mein
- बुराई कितनी भी बड़ी और बलवान क्यों ना हो जाए, उसे अंत में पराजित होना ही होता है।
- ईश्वर पर भरोसा होता है तो सब काम पूर्ण हो जाते हैं. suvichar hindi status क्योंकि उसी से ही मन को शक्ति मिलती है।